शनिवार, 21 जनवरी 2017

बाल विज्ञान कार्यशाला में बच्चों ने सीखे विज्ञान के गुर




भाटिया (नौगांव)। सामाजिक एवं पर्यावरणीय कल्याण समिति (सेवा) द्वारा आयोजित एवं प्रथम एजूकेशन फांउडेशन के सहयोग से ग्राम पंचायत भाटिया में तीन दिवसीय अनुभव आधारित बाल विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गये। 

ग्राम पंचायत भाटिया में 7 से 9 जनवरी, 2017 को तीन दिवसीय अनुभव आधारित बाल विज्ञान कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें ग्राम पंचायत भाटिया व भाटिया प्रथम के 70 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम एजुकेशन फांउडेशन के सदस्यों ने छात्रों को मानव कंकाल तंत्र तथा मानव के शारीरिक अंगों के बारे में मॉडल बनवाकर उनके बारे में विस्तार से बताया। जिसमें छात्रों ने स्वयं मॉडल  बनाकर समूह के माध्यम से अपने-अपने मॉडलों के साथ प्रस्तुतिकरण दिया।
इस अवसर पर सेवा संस्था के सचिव शशीमोहन रावत ने बताया कि इस प्रकार की बाल विज्ञान कार्यशाला से छात्रों को मॉडलों के माध्यम से बेहतर समझने का मौका मिलता है। इससे छात्र खुद मॉडल  बनाकर प्रस्तुतिकरण करते हैं, जो भविष्य में उन्हें आत्मविश्वास से भरपूर नागरिक तैयार करने में मदद करता है। कार्यशाला के समापन के अवसर पर बाल विज्ञान कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गये। 





इस कार्यशाला में ग्राम पंचायत भाटिया के प्रधान श्री प्रेम सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोबेन्‍द्र सिंह रावत, राइका बड़कोट में जीवविज्ञान के प्रवक्ता डॉ. मनमोहन सिंह रावत, शाखा डाकपाल रूकम सिंह रमोला, केन्द्र सिंह राणा, पूर्व सैनिक बचन सिंह रावत, भजन सिंह रावत, बलदेव सिंह रावत, यशवन्त सिंह रावत, गौतम सिंह रावत, गुरूदेव रावत, राम प्रकाश डोभाल आदि लोग मौजूद रहे।