गुरुवार, 16 जून 2011

बाबा नीब करौरी आश्रम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

  • बाबा के जयकारों के बीच कैंची में 80 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
भवाली (नैनीताल)। बाबा नीब करौरी महाराज आश्रम (कैंची धाम) में बुधवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। आश्रम के वार्षिकोत्सव पर बाबा के जयकारों के बीच देश-विदेश से आए 80 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा की प्रतिमा के दर्शन और प्रसाद ग्रहण कर खुद को धन्य किया। इस बार वार्षिकोत्सव पर चंद्रग्रहण के चलते पौने तीन बजे ही मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए।
आश्रम में हर साल 15 जून को प्रतिष्ठा दिवस मनाया जाता है। बुधवार को भी तड़के पांच बजे मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों-श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना के बाद ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर परिसर स्थित देवताओं को प्रसाद का भोग लगाया। इसके बाद 6:30 बजे से मंदिर के कपाट खोल दिए गए। दो बजे मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों, खुफिया तंत्र और पुलिस अधिकारियों ने लगभग 80 हजार श्रद्धालुओं के मंदिर में पहुंचने की पुष्टि की।
साभार : अमर उजाला

कोई टिप्पणी नहीं: